महाकुंभ 2021 कनखल में ब्राह्मणों द्वारा निकाली गई धर्म ध्वज यात्रा

महाकुंभ 2021 कनखल में ब्राह्मणों द्वारा निकाली गई धर्म ध्वज यात्रा

abpindianews, हरिद्वार– श्री गंगा सभा रजि हरिद्वार के तत्वाधान में कुंभ महापर्व 2021 के मंगलमय शुभ अवसर पर कल ज्वालापुर में निकाली गई धर्म ध्वजा के बाद आज धर्म नगरी के कनखल क्षेत्र में समस्त तीर्थ पुरोहितों ब्राह्मणों के द्वारा धर्म ध्वजा को नगर भ्रमण कराया गया। धर्मध्वजा यात्रा के दूसरे चरण के अंतर्गत आज मंगलवार को दक्षेश्वर महादेव के प्रांगण से भगवान शिव को नमन करते हुए यात्रा शुभारंभ किया।

धर्मध्वजा यात्रा कनखल होली चौक, लाटो वाली, कनखल मुख्य चौक बाजार से राजघाट होते हुए कनखल स्थित रामलीला ग्राउंड में जाकर पूर्ण हुई। ढोल नगाड़ा और शंख घंटा की करतल ध्वनि एवं शंखनाद एवं गंगा मैया की जय जयकार करते हुए करते हुए ब्राह्मणों का जनसैलाब आगे बढ़ा। नगर वासियों ने पुरोहितों के द्वारा निकाली गई धर्म ध्वजायात्रा के ऊपर पुष्प वर्षा की गई इस दौरान चारों कोनों से हर हर महादेव, हर हर गंगे, जय मां गंगे के सामूहिक उद्घोषों एवं पटाखे आतिशबाजी से कनखल का समूचा क्षेत्र व वातावरण गुंजायमान हो गया। कई स्थानीय नेताओं ने भी श्री गंगा सभा द्वारा निकाली गई धर्म ध्वज का स्वागत का अभिनंदन किया।

धर्म ध्वजा यात्रा में गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, नगर निगम की मेयर अनीता शर्मा, पंडित करुणेश मिश्र, पंडित हरिओम जयवाल, शैलेंद्र त्रिपाठी, रामलीला वाले, भाजपा पार्षद नितिन माना, राधेलाल, शुभम मंडोला, सभापति पंडित गंगा शरण अध्यक्ष पंडित राजेश बाबू, संरक्षण सचिन भारद्वाज, गरीमां भारद्वाज, सदस्य ललित भारद्वाज, लालू, मिंटू, योगेश भारद्वाज, पंडित सुरेंद्र, पंडित दीपक, पंडित सोमदत्त, पंडित विशु, पंडित लव नाथ, पार्षद सुनील अग्रवाल गुड्डू, पूर्व सभासद राधे मोहन शर्मा, पार्षद गौरव बागा, प्रशांत सैनी, लोकेश पाल, संजय अत्री, अवधेश रायवाले, मधुर, मोहन शर्मा सराय वाले, विश्वास शिवपुरी, वैभव शिवपुरील, अखिलेश शिवपुरी, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष पंडित नितिन गौतम, पंडित नितिन शुक्ला, वरित विद्याकुल, अखिलेश शास्त्री, गोविंद, अभिनव एवं सिद्धार्थ शास्त्री, सिद्धार्थ चक्रपाणि, वीरेंद्र कौशिक, उज्जवल पंडित, सुधीश श्रोत्रिय, शेखर श्रोत्रिय, निकुंज खेवरिया, अंकुर पालीवाल, शोभित खेड़ेवाले, राजीव तुमबडिया, सुधीर मिश्रा, अनिल कौशिक, सौरव सिखोला, आशीष अल्लड आदि धर्म ध्वजा यात्रा में शामिल हुए।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share