भाजपा विधायक चैम्पियन ने अग्रवाल पर लगाया ऑडियो जारी कर क्षेत्र की जनता को गुमराह करने का गंभीर आरोप,की जांच की मांग

भाजपा विधायक चैम्पियन ने अग्रवाल पर लगाया ऑडियो जारी कर क्षेत्र की जनता को गुमराह करने का गंभीर आरोप,की जांच की मांग

abpindianews, रुड़की खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने एक बार फिर लंढौरा निवासी संजय अग्रवाल पर बड़ा हमला बोला है चैंपियन का आरोप है कि व्यापारी संजय अग्रवाल उनकी एक पुरानी ऑडियो को वायरल कर रहा है जिससे उनकी छवी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जाति रही है। संजय अग्रवाल ऑडियो वायरल करके क्षेत्र की जनता को गुमराह कर रहा है जिसकी शिकायत करने वो हरिद्वार एस एस पी के यहां जा रहे हैं।चैम्पियन ने कहा कि व्यापारी संजय अग्रवाल पर उनका करोड़ों का बकाया है जिसे संजय अग्रवाल आज तक दबाए हुए बैठा है।

गौरतलब है कि लंढोरा निवासी संजय अग्रवाल ने खानपुर विधायक चैम्पियन पर धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए थे जिसकी उसने एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल की थी आज उसी को लेकर भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे चैंपियन ने व्यापारी पर आरोप लगाया कि उनके साथ चार करोड़ का गबन किया गया है जिसमें उसे डेढ़ करोड़ की छूट भी दे दी थी लेकिन अभी भी 2 करोड से अधिक का बकाया है जिसे देने में व्यापारी अब तरह तरह के हथकंडे अपना रहा है।

हालांकि इस मामले में चैंपियन के पिता राजा राजेंद्र सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो भाइयों संजय अग्रवाल और विजय अग्रवाल के साथ धोखाधड़ी के साथ-साथ अन्य धाराओं में भी केस दर्ज किया था लेकिन इस ऑडियो के वायरल होने पर चैंपियन और उनके समर्थकों में भारी रोष व्याप्त है व्यापारी संजय अग्रवाल की ऑडियो में चैंपियन गाली गलौच और धमकाते नज़र आ रहे हैं इस मामले में चैम्पियन ने सफाई देते हुए कहा कि वयापारी पैसा हड़पने के फिराक में है और इसीलिए हर हथकंडा अपनाकर मीडिया और जनता को गुमराह करने की साजिश रच रहा है। वहीं चैम्पियन ने भी एक ऑडियो जारी की है।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share