देवभूमि कालेज मे चार दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का हुआ शुभारंभ
abpindianews, देहरादून : देव भूमि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस देहरादून में चार दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का शुभरम्भ हुआ। चैयरमैन संजय बंसल ने दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता की शुरुवात की।
‘स्फ़ुर्ती’ स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता 2 फरवरी से 5 फरवरी तक आयोजित की जाएगी।
इंट्रा कॉलेज स्पोर्ट्स मीट में अलग अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन खेलों में बास्केटबॉल, बैडमिंटन और शतरंज आदि खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। खेल प्रतियोगिताओं में कॉलेज के विभिन्न विभाग भाग ले रहे हैं।
खेल प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया और अपनी प्रतिभा को उजागर कर दमखम दिखाया। श्री भूपेंद्र कुमार टमटा और श्री विपेंद्र झिंकवान ने समन्वयक की भूमिका निभाई।
चेयमैन श्री संजय बंसल ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से छात्रों को उत्साह मिलता है और एक नयी उमंग पैदा होती है।