गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने किया कुंभ कार्यों का स्थलीय निरीक्षण
हरिद्वार। गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन आज हरिद्वार दौरे पर रहे, सबसे पहले मेला नियंत्रण कक्ष पहुंच कर उन्होंने मेला अधिकारी दीपक रावत से मेले के कार्यों की प्रगति जानी, उसके बाद मेला अधिकारी दीपक रावत सहित मेले के अधिकारियों के साथ कुंभ कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। सबसे पहले गढ़वाल आयुक्त आस्था पथ पहुंचे, जहां उन्होंने आस्था पथ के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए ,उसके बाद उन्होंने कुम्भ मेले के अन्य कार्यो के साथ गंगा सिंहद्वार पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद आयुक्त रविनाथ रमन ने कहा कि तो मेला 2021 को लेकर नोटिफिकेशन फरवरी के अंत तक जारी हो जाएगा। मेले के हमारे स्थाई कार्य पूरे हो गए हैं कुछ दो-तीन कार्य अभी बचे हैं वह भी जनवरी माह में पूरे हो जाएंगे , आस्था पथ को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले निरीक्षण के दौरान कुछ दिशा निर्देश दिए थे वह भी पूरे हो गए हैं उन्होंने मेला प्रशासन की पीठ थपथपाते हुए कहा कि मेला प्रशासन अच्छे से कार्य कर रहा है।