कोटद्वार में मची सनसनी, सीओ आफिस,कोतवाली, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, सार्वजनिक जगहों एंव बिजली के खंभों पर लगे प्लेबॉय वैकेंसी के पोस्टर

कोटद्वार में मची सनसनी, सीओ आफिस,कोतवाली, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, सार्वजनिक जगहों एंव बिजली के खंभों पर लगे प्लेबॉय वैकेंसी के पोस्टर

abpindianews, कोटद्वार- देश में युवाओं की बढ़ती बेरोजगारी एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आ रही है वही बेरोजगार युवाओं को ठगी का शिकार बनाने के लिए अब ठगों ने नया तरीका ढूंढा है।

कोटद्वार में नया मामला बेरोजगार युवाओं को प्लेबॉय की जॉब करके कुछ ही घंटों में पांच से दस हजार रुपये कमाने का आया है। कोटद्वार में कल रात से सीओ आफिस,कोतवाली, सार्वजनिक जगहों जैसे रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, बिजली के खंभों पर प्लेबॉय की जॉब के पोस्टर लगाए गए है। इन पोस्टरों में युवाओं को पहले तो लालच देकर उनका रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर पैसा लिया जाता है। इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है।

 

शेखर चन्द्र सुयाल एएसपी कोटद्वार

उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए एएसपी कोटद्वार ने कहा है कि सीआईयू की टीम ने लोगो से अपील करते हुए कहा है कि ऐसे किसी भी स्कीम व कंपनी के झांसे में न आए। क्योंकि ऐसी कोई कंपनी नही है जो चंद रुपयो का रजिस्ट्रेशन करके आपको एक दिन मे आपको पांच से दस हजार रुपये दे सके। इसलिए सावधान, सतर्क एवं सुरक्षित रहें और ऐसे प्रलोभन के जाटों में ना फंसे।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share