उत्तराखंड में कल होगी धामी की कैबिनेट बैठक , इन मुद्दों पर कैबिनेट ले सकती है अहम फैसले
उत्तराखंड में कल होगी धामी की कैबिनेट बैठक , इन मुद्दों पर कैबिनेट ले सकती है अहम फैसले….
abpindianews देहरादून- देहरादून उत्तराखंड सरकार कल सचिवालय में सुबह 12 बजे से आयोजित होने वाली कैबिनेट बैठक में कई अहम विषय़ों पर चर्चा कर निर्णय़ लेने जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक कल होने वाली कैबिनेट बैठक में इन अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है राज्य सरकार राज्य में बीते कुछ माह से जारी परीक्षाओ में धांधली विवाद व नकल माफियाओं पर सख्त कार्रवाई के लिये नकल रोधी विधेयक कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत करते हुये इस मंजूर कराकर सदन में लाकर कानून की शक्ल देने की तैयारी में है।
राज्य की स्थानीय महिलाओं को नौकरियो में 30 फीसदी आरक्षण संंबंधी विधेयक भी कल कैबिनेट के समक्ष लाकर चर्चा कराने की तैयारी है। राज्य आंदोलनकारी के आरक्षण पर भी कल कुछ अहम निर्णय लिया जा सकता है।
राज्य सरकार इस मामले में बिल अथवा अधिसूचना पर कल कैबिनेट मे मंथन कर निर्णय़ ले सकती है। यूं तो विधानसभा सत्र आयोजन का अधिकारिक कार्यक्रम जारी हो चुका है।
अब राज्य सरकार कल होने वाली कैबिनेट बैठक में 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित होने वाले विधानसभा सत्र में प्रस्तुत किये जाने वाले अनुपूरक बजट पर भी चर्चा कर सकती है। इसके साथ साथ राज्य सरकार राज्य में नर्सिंग भर्ती नियमावली लाकर इसे स्वीकार कर सकती है।
इसके अलावा सजा माफ़ी के नियमों में भी संसोधन करने की तैयारी है जिसका मसोदा कैबिनेट में आ सकता है