उत्तराखंड देहरादून सहित इन जिलों में कोहरे के येलो अलर्ट जारी, विभाग ने जारी किया मौसम का साप्ताहिक पूर्वानुमान,,,,,,
उत्तराखंड देहरादून सहित इन जिलों में कोहरे के येलो अलर्ट जारी, विभाग ने जारी किया मौसम का साप्ताहिक पूर्वानुमान,,,,,,
देहरादून- उत्तराखंड में पिछले दो दिन से बारिश बर्फबारी का दौर आज थम गया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में अगले तीन दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
जबकि मैदानी इलाकों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 16 जनवरी से एक बार फिर मौसम के करवट लेने की संभावना जताई गई है।
पिछले 48 घंटे के भीतर उत्तराखंड राज्य के सभी जनपदों में बारिश और ऊंची चोटियों में बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ने के साथ ही मौसम सुहावना हो गया है। बारिश बर्फबारी से जहां लोगों को सूखी ठंड से निजात मिली वहीं अगले कुछ दिन तापमान गिरने से कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं।
उत्तराखंड साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (13 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक)
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज 13 जनवरी सोमवार को प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने की संभावना हैवहीं मैदानी इलाकों में सुबह शाम हल्के से मध्यम कोहरा छाए रह सकता है। जबकि दिन में धूप खिलने आसार जताए गए है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 14 और 15 जनवरी को भी प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा वहीं देहरादून, हरिद्वार, उथम सिंह नगर, पौड़ी, चंपावत और नैनीताल जिले के मैदानी इलाकों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
16 जनवरी को फिर बदलेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 16 जनवरी को प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रित्य होने की संभावना है। जिसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक हल्की से मध्यम बारिश और ऊंची चोटियों में बर्फबारी की संभावना जताई गई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि 16 जनवरी को उत्तराखंड राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के जनपदों में हल्की बारिश और ऊंची चोटियों में बर्फबारी हो सकती है।
उन्होंने बताया 17 जनवरी को भी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि 18 जनवरी से अगले कुछ दिन मौसम फिर शुष्क हो जाएगा।
शनिवार को सरोवर नगरी नैनीताल में इस साल का पहला हिमपात हुआ। यहां किलबरी, पंगोट सहित तमाम ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई।
वहीं बदरीनाथ, केदारनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, औली, गौरसों बुग्याल के साथ ही. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। औली में भी बर्फबारी के बाद भारी मात्रा में बर्फ जमी है। शनिवार से रविवार दोपहर तक बदरीनाथ, केदारनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, औली, गौरसों बुग्याल के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। औली में भी बर्फबारी के बाद भारी मात्रा में बर्फ जमी है।
पिछले दिनों बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने औली का रुख करना शुरू किया। औली के सभी होटल, लॉज भरे हुए हैं। वहीं, एक बार फिर से बर्फबारी होने से पर्यटकों की भीड़ उमड़ सकती है।
चकराता में भी जमकर बर्फबारी हुई है। क्षेत्र के लौखंडी, कोटी-कनासर, जाड़ी, बुल्हाड़, देववन, केराड़ में भारी बर्फ पड़ी है। बर्फबारी के बाद जमीन पर कई इंच मोटी बर्फ की चादर जम गई है।