उत्तराखंड देहरादून में यामिनी शर्मा को ज्योतिष विज्ञान में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला सुपर वूमन अवार्ड,,,,,

उत्तराखंड देहरादून में यामिनी शर्मा को ज्योतिष विज्ञान में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला सुपर वूमन अवार्ड,,,,,
देहरादून: उत्तराखंड की यामिनी शर्मा को ज्योतिष के क्षेत्र में फॉरएवर स्टार इंडिया द्वारा सुपर वूमन 2025 के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। बचपन से ही ब्रह्मांड और खगोलीय रहस्यों के प्रति गहरी जिज्ञासा रखने वाली यामिनी ने अपने इस जुनून को आगे बढ़ाते हुए ज्योतिष में मास्टर डिग्री हासिल की।
देहरादून निवासी यामिनी ने पिछले 8 वर्षों में टैरो रीडिंग, वैदिक ज्योतिष, अंकज्योतिष और लाल किताब जैसी विविध ज्योतिषीय विधाओं का गहन अध्ययन एवं अभ्यास करते हुए 100 से अधिक विशेषीकृत कोर्स पूरे किए हैं।
यामिनी की कार्यशैली पारम्परिक ज्योतिष को आधुनिक दृष्टिकोण के साथ समाहित करती है जिससे वह जनसाधारण के लिए वैयक्तिक समाधान प्रस्तुत कर पाती हैं।
सुपर वूमन अवार्ड मिलने पर यामिनी ने फॉरएवर स्टार इंडिया को धन्यवाद देते हुए कहा की यह पुरुस्कार सही मायने पहचान और सम्मान का सन्तुलन है।