उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का किया स्वागत
abpindianews, देहरादून – तीरथ सिंह रावत के उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद की जिम्मेदारी संभालने के बाद तीरथ सिंह रावत जी मुख्यमंत्री के पद पर उत्तराखंड की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य कर प्रदेश की प्रगति एवं खुशाहाली की राह पर आगे बढ़ेंगे।श्री अग्रवाल ने कहा कि उनके लम्बे राजनीतिक जीवन के अनुभव का लाभ प्रदेश की जनता को विकास के रूप में मिलेगा।