उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिज़ाज, पर्वतीय इलाकों में बारिश तो प्लेन में बढ़ेगी ठंड,,,,,
 
					उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिज़ाज, पर्वतीय इलाकों में बारिश तो प्लेन में बढ़ेगी ठंड,,,,,

देहरादून: उत्तराखंड में दिन-ब-दिन ठंड बढ़ती जा रही है. यहां बेशक दिन में गर्मी पड़ रही है, तो रात में ठंड पड़ रही है. ऐसे में जानिए आज देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड के मौसम का हाल।
आज उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना रहेगा. जहां पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं बादल मंडराएंगे, वहीं मैदानी इलाकों में चटक धूप खिल रही है. जिससे गर्मी का एहसास हो रहा है. हालांकि, कभी-कभी बादल मंडराते रहेंगे. जिससे लोगों को ठंड महसूस हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने नई भविष्यवाणी कर दी है.
🔴 मंडराएंगे बादल, होगी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. पर्वतीय इलाकों में बादल मंडराने के साथ ही कहीं-कहीं हल्की से हल्की बारिश हो सकती है. जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने और धूप खिलेगी. बारिश से तापमान में और गिरावट आ सकती है।
🔴 विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत
पर्वतीय इलाकों में ठंड पड़ने लगी है और लोग गर्म कपड़े भी पहन रहे हैं. राजधानी देहरादून में भी सुबह और शाम ठंड बढ़ी है. लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिए हैं. हालांकि, ठंड बढ़ने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. ऐसे में डॉक्टर्स ने बुजुर्गों और बच्चों को इस मौसम में विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी है।

 
		 	 
		 	 
		 	 
		 	 
		 	