महाकुंभ आज नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र ओर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेगे हरिद्वार दौरा
abpindianews, हरिद्वार– कुम्भ 2021 अपने चरम पर है एक दिन बाद दूसरा शाही स्नान होना है ऐसे में आम हो खास सभी को कुम्भ नगरी अपनी ओर खींच रही है। हालांकि कोविड के चलते इस बार कुम्भ में वो रौनक अभी तक देखने को नही मिली है जो उम्मीद रहती है। कुम्भ नगरी में आम श्रद्धालु भले ही ना पहुँच पाए लेकिन वीवीआईपी तो पहुँच ही रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार को नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र ओर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का हरिद्वार दौरा है जहाँ दोनों ही संतो से मुलाकात करेंगे। जहाँ एक ओर नेपाल नरेश सबसे पहले दक्षिण काली मंदिर में दर्शन के साथ साथ निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी से मुलाकात करेंगे तो उसके बाद अन्य अखाड़ो के सातों से भी मिलने का उनका कार्यक्रम है। शाम को ज्ञानेंद्र देहरादून के लिए रवाना होंगे, जहां मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात करेंगे, कल वे शाही स्नान के मौके पर निरंजनी अखाड़ा के साथ हर की पौड़ी पर शाही स्नान भी करेंगे।
वही दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी आज हरिद्वार पहुंच रहे है । अखिलेश यादव सुबह 9:00 बजे चंडी टापू पर शंकराचार्य शिविर में पहुंचकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मुलाकात करेंगे, उसके बाद नीलधारा में ही गंगा पूजन और स्नान करेंगे, फिर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ कनखल मठ पहुंचकर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती से आशीर्वाद लेंगे। हरिद्वार में उनके सपा कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्यक्रम भी है।