टोकियो ओलंपिक हॉकी में विश्व कीर्तिमान बनाने वाली वंदना कटारिया के हरिद्वार पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत, पैतृक गांव पहुंचकर भावुक हुई वंदना

टोकियो ओलंपिक हॉकी में विश्व  कीर्तिमान बनाने वाली वंदना कटारिया के हरिद्वार पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत, पैतृक गांव पहुंचकर भावुक हुई वंदना

ABP इंडिया न्यूज़, हरिद्वार – आज टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाली हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया हरिद्वार पहुंची। हरिद्वार स्थित वंदना के गाँव रोशनाबाद में उनका जोरदार स्वागत किया गया। रोशनाबाद के जिस स्टेडियम में वंदना ने अपने खेल की शुरूआत की थी उसी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रशासन, स्थानीय विधायकों के साथ ही गाँव वालों परिजनों ने ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया। अपनी माँ से मिलकर वंदना भावुक हो गई।

वंदना ने टोक्यो ओलंपिक में गोल की हैट्रिक लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। हरिद्वार में अपने स्वागत के दौरान वंदना कटारिया ने कहा कि काफी दिनों के बाद अपने गाँव आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने बताया कि टोक्यो ओलंपिक में शुरुआती मैच हारने के बाद उन्हें थोड़ी निराशा जरूर हुई लेकिन देश के लिए मैडल की चाह में उनका आत्मविश्वास जरा भी नही टूटा। हालांकि वो मैडल हासिल नही कर पाई लेकिन देशभर में महिला हॉकी खिलाड़ियों का सम्मान देखकर उन्हें बहुत खुशी है। अपनी मां से मिलकर वंदना भावुक हो गई। अपने पिता का सपना पूरा ना करने का उन्हें दुःख है कि वो मैडल जीतकर उनका सपना पूरा नही कर पाई।

वंदना के स्वागत के लिए हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे, एसएसपी सेंथिल अवुदइ कृष्णराज एस समेत कई अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधायक सुरेश राठौर समेत तमाम लोगो ने उनका जोरदार स्वागत किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि वंदना ने आज हरिद्वार ही नही पूरे देश का नाम रोशन किया है और वंदना पर उन्हें पूरा गर्व है।

टोकियो ओलंपिक हॉकी में विश्व कीर्तिमान बनाने वाली वंदना कटारिया के हरिद्वार पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत, पैतृक गांव पहुंचकर भावुक हुई वंदना।

वही हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कि वो अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि वंदना जैसी खिलाड़ी जिस जिले में रहती है वो उस जिले के जिलाअधिकारी है। उन्होंने कहा कि आगे भी वंदना को जिला स्तर पर प्रशासन की जो भी मदद की जरूरत पड़ेगी उसे पूरा किया जाएगा।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share