उत्तराखंड जीवन रक्षक दवाईयों (ड्रग्स) एवं ऑक्सीजन कालाबाजारी करने वालों की अब खैर नही। पुलिस एवं एसटीएफ ने जारी किए नंबर सूचना देने वाले की रखी जाएगी गोपनीयता

उत्तराखंड जीवन रक्षक दवाईयों (ड्रग्स) एवं ऑक्सीजन कालाबाजारी करने वालों की अब खैर नही। पुलिस एवं एसटीएफ ने जारी किए नंबर सूचना देने वाले की रखी जाएगी गोपनीयता

abpindianews, हरिद्वार – उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है। सरकारी अस्पतालों के अलावा सभी प्राइवेट हॉस्पिटल भरे हुए है। ऐसे में मानवता को शर्मसार करने वाली खबरें सामने आ रही है। कुछ लोग ऑक्सीजन सिलेंडर और कोरोना के इलाज में कामगर जीवनरक्षक दवाओं जैसे रेमडिसिवर आदि की कालाबाजारी करने लग गए है। इन सभी मामलों को संज्ञान लेते हुए। उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय और एसटीएफ द्वारा दो नंबर जारी किए गए है।


पुलिस मुख्यालय देहरादून में एक वाट्सएप नम्बर 9411112780 जारी किया गया है, जिसमें किसी भी व्यक्ति द्वारा जीवन रक्षक औषधि एवं ऑक्सीजन की हो रही कालाबाजारी अथवा अन्य कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी नम्बर दी जा सकती है। वर्तमान में राज्य में कोविड-19 के मामलों में प्रतिदिन हो रही वृद्धि के दृष्टिगत ड्रग्स एवं ऑक्सीजन की कालाबाजारी रोकने, रोकथाम एवं नियन्त्रण के लिए उत्तराखण्ड शासन द्वारा अमित कुमार सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

वही स्पेशल टास्क फोर्स (STF) द्वारा देहरादून में मोबाईल नम्बर 9412029536 जारी किया गया है। इस नंबर पर एवम् पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी नंबर पर कोई भी व्यक्ति वर्तमान में जीवन रक्षक दवाईयों (ड्रग्स) एवं ऑक्सीजन की हो रही कालाबाजारी की जानकारी दे सकते हैं। इस प्रकार की जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share