उत्तराखंड में आज मिली कुछ राहत, 1,226 नए मामले,1927 मरीजों के ठीक होने के साथ 32 कि मौत

उत्तराखंड में  आज मिली कुछ राहत, 1,226 नए मामले,1927 मरीजों के ठीक होने के साथ 32 कि मौत

abpindianews, देहरादून | उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी के बाद अब घटने शुरू ही रहे हैं। आज प्रदेश में 1226 नए मामले सामने आए , ठीक हुए मरीजों की संख्या 1927 रही , जबकि 32 की मौत हुई है।

प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,28,338 हो गई है। हालांकि इनमें से 2,85,889 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 30,357 मामले एक्टिव हैं, जबकि 6,401 की मौत हो चुकी है।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share