प्रदेशवासी को रेमडिसिविर इंजेक्शन की कमी न हो, इसके लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। रेमडिसिविर इंजेक्शन की खेप लेकर विशेष विमान पहुंचा उत्तराखंड
abpindianews, देहरादून – कोरोना इलाज़ में कारगर रेमडिसिविर इंजेक्शन की खेप पहुंचा देहरादून। प्रदेश को 7500 रेमडिसिविर इंजेक्शन प्राप्त हो गया है। राज्य सरकार द्वारा स्टेट प्लेन को अहमदाबाद भेजा गया था। यह विशेष विमान रेमडिसिविर इंजेक्शन की खेप लेकर उत्तराखंड पहुंचा है। बीते 72 घंटों में उत्तराखंड में लगभग 11 हजार रेमडिसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति हो गई है।
बीते शनिवार को उत्तराखंड में 3500 रेमडिसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति हुई थी और अगले 24 घंटों में उत्तराखंड को 2000 रेमडिसिविर इंजेक्शन की और आपूर्ति हो जाएगी। सरकार का कहना है कि कोरोना संक्रमण से जूझ रहे किसी भी प्रदेशवासी को रेमडिसिविर इंजेक्शन की कमी न हो, इसके लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।