उत्तराखंड, प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर मे लग सकता है कर्फ्यू- तीरथ सिंह रावत(CM)
abpindianews, देहरादून- उत्तराखंड प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर जिले के जिलाधिकारी अपने विवेकानुसार अपने जनपदों में कर्पयू लगाने अथवा अन्य कड़े नियम लागू करने के लिए अधिकृत होगें। तीरथ ने कहा जरूरी गतिविधियां प्रभावित ना हो इसका धयान रखना जरूरी है। वहीं कोरोना वैक्सीन के लिये संबंधित कम्पनी को तुरंत डिमान्ड भेजने के निर्देश दिये हैं। तीरथ ने कहा कि प्रदेशवासियों का कोविड टीकाकरण सरकार की पहली प्राथमिकता है। सरकार संसाधनों की कोई कमी नहीं होने देगी। सीएम ने कोविड 19 संबंधित बैठक में ये निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में आक्सीजन की कोई कमी नहीं है। ऑक्सीजन का उचित तरीके से प्रयोग किया जाना जरूरी है। सीएम ने कहा यह सुनिश्चित किया जाए कि आक्सीजन के अभाव में प्रदेश में किसी मरीज की जान न जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि कोरोना की चेन को ब्रेक करने के लिए जनजागरूकता बहुत जरूरी है। वहीं मास्क न पहनने या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर सख्त करवाई करने का आदेश दिया।
बैठक में प्रदेश के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे। अपर मुख्य सचिव राधा रतूङी, सचिव अमित नेगी, सचिव शैलेश बगोली, सचिव डाॅ पंकज कुमार पाण्डेय, डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल, अपर सचिव अरुनेंद्र चव्हाण उपस्थित थे।