उत्तराखंड – आज प्रदेश में सामने आए कोरोना के 1233 नए मामले तीन संक्रमितो ने गंवाई जान

उत्तराखंड – आज प्रदेश में सामने आए कोरोना के 1233 नए मामले तीन संक्रमितो ने गंवाई जान

abpindianews, देहरादून – प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण। आज प्रदेश में कोरोना के 1233 नए मामले सामने आए और प्रदेश में कोरोना से हुई 03 लोगों ने जान गवाई। राज्य में अभी तक आये कुल कोरोना के मामले 107479 जिनमें से कुल स्वस्थ्य 97644, एक्टिव केस 6241 कुल मौतें 1752! हालही में प्रदेश में लिए गए 20244 सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाक़ी है।

प्रदेश में जिले अनुसार कोरोना अपडेट

अल्मोड़ा 14

बागेश्वर 04

चमोली 16

चम्पावत 04

देहरादून 589

हरिद्वार 254

नैनिताल 129

पौड़ी 50

पिथौरागढ़ 06

रुद्रप्रयाग 16

टिहरी 58

उधमसिंह नगर 90

उत्तरकाशी 03

प्रदेश में कोरोना के वर्तमान बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए यह कहने में कोई गुरेज नहीं की प्रदेशवासियों को सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का प्रयोग करना चाहिए परस्पर दूरी बनाए रखें मास्क एवं सैनिटाइजर कर बार-बार प्रयोग करें। क्योंकि सावधानी ही सुरक्षा है।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share