उत्तराखंड- जनता और कुछ दिन ऐसे ही धैर्य बनाए रखें तो जल्द खुल सकता है प्रदेश में लॉकडाउन

उत्तराखंड- जनता और कुछ दिन ऐसे ही धैर्य बनाए रखें तो जल्द  खुल सकता है प्रदेश में लॉकडाउन

abpindianews, देहरादून – यदि प्रदेश की जनता 30 मई तक इसी तरह धैर्य बनाये रखें तो खुल सकता है प्रदेश में जल्द लॉक डाउन। उत्तराखंड में लगातार कोरोना की रफ्तार पर जनता की सावधानी के चलते ब्रेक लगता है दिखाई दे रहा है।

उत्तराखंड सरकार से आ रही खबरों के अनुसार प्रदेश में 30 मई तक lockdown बढ़ाया जा सकता है। यही नही अगर आप लोगों ने इसी तरह से समझदारी का परिचय दिया तो 30 के बाद उत्तराखंड अनलॉक हो सकता है। रविवार को प्रदेश में 3050 नए कोरोना के मरीज मिले जो पिछले 15 दिनों से आ रहे मामलों के हिसाब से राहत भरे है।

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, अनलॉक होने की संभावना बढ़ीजिसके बाद प्रदेश में कुल 313519 तक कोरोना का आंकड़ा पहुँच गया है। यही नही कोरोना से हुई मौत के मामलों पर नजर डाले तो रविवार का दिन भी कुछ राहत देने वाला रहा , आज 50 लोगों की कोरोना से मौत हुई। प्रदेश में अब तक 5805 मौत हुई है। इसके अलावा प्रदेश में 6173 लोगों ने कोरोना को मात दी और सही होकर घर गए।

आज के सही होने वाले लोगों के आंकड़े के साथ उत्तराखंड में 247603 लोग कोरोना को मात दे चुके है।

11657 सैम्पल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

आइए डालते हैं जिलेवार आंकड़े

देहरादून 716, हरिद्वार 364, ऊधमसिंह नगर 537, उत्तरकाशी 96,टिहरी में 276 , रुद्रप्रयाग में 178,पिथौरागढ़ 182, पौड़ी 144,नैनीताल 224, चंपावत 73, अल्मोड़ा 54, बागेश्वर 45 ओर चमोली में 161 मामले सामने आए।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share