उत्तराखंड की यूनिवर्सिटी जीबी पंत को मिला देश की 1200 यूनिवर्सिटी में 88वां स्थान,,,,,,
उत्तराखंड की यूनिवर्सिटी जीबी पंत को मिला देश की 1200 यूनिवर्सिटी में 88वां स्थान,,,,,,
देहरादून: देश की 1200 यूनिवर्सिटी में जीबी पंत को मिला 88वां स्थान। नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने सोमवार को देश के लगभग 1200 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी की।
उधमसिंह नगर: जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने देश के विश्वविद्यालयों की ओवरऑल रैंकिंग में 88वां स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा देश के कृषि श्रेणी के विश्वविद्यालयों में पूर्व के आठवें स्थान को भी कायम रखने में सफलता प्राप्त की है।
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) ने देश के लगभग 1200 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी की। इस वर्ष जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने देश के विश्वविद्यालयों की ओवरऑल रैंकिंग में 88वां स्थान प्राप्त किया है। उल्लेखनीय है कि पंत विवि पिछले एक दशक से टॉप-100 में स्थान नहीं बना पा रहा था।
राज्य सरकार के अधीन विश्वविद्यालयों में जीबी पंत का 38वां स्थान
देश में राज्य सरकार के अधीन विश्वविद्यालयों की श्रेणी में जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने 38वां स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही कृषि श्रेणी के विश्वविद्यालयों में अपने पूर्व के आठवें स्थान को बनाए रखने में भी सफल रहा है। इस उपलब्धि पर कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चैहान, कुलसचिव डॉ. दीपा विनय, निदेशक शोध और अन्य अधिकारियों ने विश्वविद्यालय के सभी वैज्ञानिकों, कर्मचारियों और छात्रों को बधाई दी और भविष्य में रैंकिंग को और सुधारने के लिए निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता पर जोर दिया।