उत्तराखंड दिन में तेज गर्मी और रातें में सर्द ठंड, प्रदेश के 6 जिलों में बदलेगा अभी मौसम का मिजाज,,,

उत्तराखंड दिन में तेज गर्मी और रातें में सर्द ठंड, प्रदेश के 6 जिलों में बदलेगा अभी मौसम का मिजाज,,,

उत्तराखंड दिन में तेज गर्मी और रातें में सर्द ठंड, प्रदेश के 6 जिलों में बदलेगा अभी मौसम का मिजाज,,,

देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और देहरादून में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रहने और हल्की वर्षा के आसार हैं। अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रह सकता है और दिनभर धूप खिले रहने की आशंका है।

कम वर्षा हाेने के कारण नहीं रिचार्ज हो सके प्राकृतिक जल स्रोत
देहरादून: शहर से सटे जलस्रोत में पिछले साल लगाए गए वर्षा जल संरक्षण संयंत्र में पर्याप्त वर्षा जल न पहुुंचने के कारण वह रिचार्ज नहीं हो सके। इसका मुख्य कारण कम वर्षा होना भी बताया जा रहा है। शहर में बीते सालों की की अपेक्षा गत वर्ष 10 प्रतिशत कम वर्षा हुई। जबकि बीते सालों में 1,250 मिलीमीटर तक वर्षा होती थी। ऐसे में इस साल भी गर्मी में पेयजल संकट गहरा सकता है।

सारा (स्प्रिंग एंड रिवर रेजुवेनेशन) के तहत 2024 जून में रायपुर के 17, सहसपुर के आठ, डोईवाला के एक और देहरादून के एक प्राकृतिक जलस्रोत को रिचार्ज करने की योजना बनायी गई थी। बकायदा इसके लिए बजट जारी हुआ था। इनमें जल संरक्षण संयंत्र लगाकर वर्षा जल को संरक्षित करना था। ताकि जलस्रोत का डिस्चार्ज बढ़े और भीषण गर्मी के दौरान वह सूखने की कगार पर न पहुंचे।

वहीं, शहर से सटे लोगों को पर्याप्त जलापूर्ति हो सके। इसके लिए पेयजल निगम, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग और वन विभाग ने अपने-अपने क्षेत्र के प्राकृतिक जल स्रोत को चिह्नित कर उन्हें वर्षा जल संरक्षण संयंत्र से लैस किया। लेकिन पिछले साल पर्याप्त वर्षा न होने के कारण यह प्राकृतिक जल स्रोत पूरी तरह से रिचार्ज नहीं हो सके। हालांकि उम्मीद है कि अब अगली वर्षा में यह रिचार्ज हो जाएंगे।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share