उत्तराखंड पुरे सप्ताह भर मूसलाधार बारिश के बाद आज से धीमा पड़ेगा मानसून का प्रकोप,,,,,,

उत्तराखंड पुरे सप्ताह भर मूसलाधार बारिश के बाद आज से धीमा पड़ेगा मानसून का प्रकोप,,,,,,
देहरादून: मौसम को लेकर प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर है। भारी बारिश ने पहाड़ से लेकर मैदान तक जनजीवन अस्त-वयस्त किया हुआ है। सप्ताह भर तक हुई मूसलाधार बारिश के बाद अब मानसून के धीमे पड़ने के आसार है।
उत्तराखंड में करीब सप्ताह भर तक हुई मूसलाधार बारिश का सिलसिला आज (सोमवार) से धीमे पड़ने के आसार हैं। प्रदेश में मानसून के धीमे पड़ने से बारिश से राहत मिलने की संभावना है। हालांकि पर्वतीय इलाकों में तेज दौर और मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज 18 अगस्त को पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो 21 अगस्त तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।
मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया, प्रदेश में मानसून ट्रफ लाइन का असर कम होने लगा है। इसके चलते प्रदेश में मानसून के धीमे पड़ने से बारिश से राहत मिलने की संभावना है