उत्तराखंड 30 अप्रैल से होगा चारधाम यात्रा का आगाज, भंडारा करने के लिए संस्थाओं को अब लेनी होगी अनुमति,,,,,,

उत्तराखंड 30 अप्रैल से होगा चारधाम यात्रा का आगाज, भंडारा करने के लिए संस्थाओं को अब लेनी होगी अनुमति,,,,,,
देहरादून: नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी ने बताया कि बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है। उनकी सुविधा के लिए निशुल्क सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात्रि के भोजन के लिए भंडारे का आयोजन आवश्यकता है।
30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। तीर्थयात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए नगर निगम प्रशासन विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं को भंडारे की अनुमति दे रहा है। चारधाम यात्रा में भंडारा संचालन के लिए नगर निगम से संपर्क कर सकते हैं।
नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी ने बताया कि बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है। उनकी सुविधा के लिए निशुल्क सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात्रि के भोजन के लिए भंडारे का आयोजन आवश्यकता है। मानव कल्याण के लिए तत्पर रहने वाले विभिन्न संस्थाओं और व्यक्तियों की ओर से बीते वर्षों में भंडारा, जलपान आदि की व्यवस्थाएं की गई हैं
नगर आयुक्त ने कहा कि इच्छुक संस्थाओं और व्यक्तियों से अनुरोध है कि जो भी व्यक्ति और संस्था इस वर्ष चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप, आईएसबीटी परिसर ऋषिकेश और विभिन्न पार्किंग स्थल आदि में 27 अप्रैल से 30 जून तक निशुल्क भंडारा करने के इच्छुक हैं वे सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत के मोबाइल नंबर 7017679591, विनोद पुरोहित, अवर अभियंता मोबाइल नंबर 8923163390 से संपर्क कर सकते हैं।
इसके लिए ट्रांजिट कैंप, आईएसबीटी परिसर, विभिन्न पार्किंग स्थलों में भंडारे के लिए टेंट, बैरिकेडिंग, पेयजल व्यवस्था, पुलिस व्यवस्था और भोजन वितरण में सहयोग करने के लिए वॉलेंटियर की व्यवस्था निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।