उत्तराखंड चमोली मे बिछी बर्फ की सफेद चादर, 77 से अधिक गांव प्रभावित, ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे समेत सात प्रमुख सड़कें बंद,,,,,

चमोली: चमोली जिले में बर्फबारी से 77 से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं। हाईवे सहित सात मोटर मार्गों पर आवाजाही बंद है। सड़क पर फिसलन होने से यहां छोटे वाहन भी नहीं चल पा रहे हैं।
चमोली जिले में मंगलवार दोपहर से बुधवार सुबह तक बारिश और बर्फबारी जारी रही। इससे जिले के 77 से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं। साथ ही हाईवे सहित सात सड़कें बंद हो गई हैं। रास्तों पर बर्फ है, आवाजाही बंद हो गई है। घरों में कैद, मवेशियों के चारे का संकट, पानी भरने का भी संकट हो गया है।
बंड विकास संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। सड़कें बंद होने से अवाजाही नहीं हो पा रही है। रामणी गांव के पूर्व प्रधान सूरज पंवार का कहना है कि सड़क पर फिसलन होन से यहां छोटे वाहन भी नहीं चल पा रहे हैं।
मंगलवार दोपहर बाद चमोली जिले में बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई। पूरी रात बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। पूर्वाह्न करीब 11 बजे बादल छंटने शुरू हुए और फिर चटख धूप खिल गई। हालांकि देर शाम छिटपुट बादल छाने लग गए।
सीमांत क्षेत्र ज्योतिर्मठ के करीब 36 गांव बर्फबारी से प्रभावित हुए हैं। वहीं चमोली, पोखरी, गैरसैंण, थराली, कर्णप्रयाग, नंदानगर क्षेत्र के गांव भी बर्फबारी से प्रभावित हुए हैं।
हालांकि ज्योतिर्मठ क्षेत्र के कुछ सीमांत गांव इस समय खाली हैं, वहां के लोग शीतकालीन प्रवास पर जनपद के निचले क्षेत्रों में हैं। जबकि अन्य गांवों में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है
