उत्तराखंड चाचा-भतीजे के रिश्ते को शर्मसार करने वाली हत्या का खुलासा, हरिद्वार पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी की चालाकी बेनकाब,,,,
हरिद्वार: जिले में हुए एक दर्दनाक और विश्वास को शर्मसार करने वाले मामले का हरिद्वार पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पहली नजर में आत्महत्या प्रतीत हो रही इस घटना के पीछे दरअसल हत्या की साजिश छिपी थी। SSP हरिद्वार के नेतृत्व में की गई त्वरित एवं प्रोफेशनल जांच ने भतीजे द्वारा चाचा की हत्या की सचाई सामने ला दी।
🔴 फाँसी नहीं… सुनियोजित थी हत्या,,,,,
रिश्तो को शर्मसार करने वाले आरोपी भतीजे द्वारा अपने चाचा की हत्या को आत्महत्या का रूप देने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन पुलिस की पैनी नजर, और जिम्मेदार अधिकारियों के तजुर्बे के चलते मैन्युअल पुलिसिंग, सूक्ष्म विवेचना और वैज्ञानिक साक्ष्यों ने इस साजिश का भंडाफोड़ कर दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि मृतक की मौत गला दबाने से हुई है, जिसके बाद मामले की दिशा बदलते हुए इसे हत्या में परिवर्तित किया गया।
🔴 आरोपी गिरफ्तार, सबूत बरामद।
पुलिस ने आरोपी सुनील पुत्र मेघपाल, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम धारीवाला थाना पथरी, हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में आरोपी टूट गया और अपराध कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चुन्नी भी बरामद कर ली गई है।
🔴 अपराध कितना भी बड़ा या छिपा क्यों न हो… सच सामने आ ही जाता है – एसएसपी, हरिद्वार
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि यह मामला जिले मे नए-नए तरीको से क्राइम करने वाले अपराधियों के लिए यह एक चेतावनी है कि पुलिस की आधुनिक तकनीको और प्रोफेशनल जांच के तरीको के आगे किसी अपराधी की कोई चाल, क्राइम, झूठ और घटना पुलिस से नहीं छुप सकती है। जिले मे कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। समाज की रक्षा और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।


