उत्तराखंड एसएसपी ने राजधानी के सभी थाना प्रभारियों को दिए निर्देश, प्रदेश की राजधानी देहरादून में अब रहेगी यह ट्रैफिक व्यवस्था,,,,
उत्तराखंड एसएसपी ने राजधानी के सभी थाना प्रभारियों को दिए निर्देश, प्रदेश की राजधानी देहरादून में अब रहेगी यह ट्रैफिक व्यवस्था,,,,
देहरादून: स्कूल/ कॉलेज/ संस्थानों को, वार्षिक उत्सव तथा सांस्कृतिक प्रोग्राम, धार्मिक आयोजन/ शोभायात्राओ के लिए संबंधित प्रबंधक/ आयोजकों को स्वयं करनी होगी पार्किंग की व्यवस्था तथा प्राइवेट सिक्योरिटी के इंतजाम। एसएसपी देहरादून में सभी थाना प्रभारियों को जारी किए निर्देश।
देहरादून राजधानी होने के साथ- साथ एक पर्यटक स्थल भी है और देहरादून होकर टूरिस्ट अन्य डेस्टिनेशन पर जाते है। देहरादून एक एजुकेशनल हब के साथ- साथ सांस्कृतिक राजधानी भी है।
आए दिन देहरादून में स्कूल/ कॉलेज के वार्षिक प्रोग्राम के साथ विभिन्न शोभा यात्राएं, कल्चरल इवेंट्स होते रहते है, जिनमें काफी संख्या में लोगो/ अभिवावकों के सम्मिलित होने तथा वाहनों के पार्किंग के समुचित व्यवस्था न होने के कारण यातायात व्यवस्था पर प्रभाव पड़ता है तथा आमजन को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जिसके दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके थाना क्षेत्र में स्थित स्कूल/ कॉलेज/ शिक्षण संस्थानों में किसी सांस्कृतिक प्रोग्राम एवं वार्षिक उत्सव में अथवा किसी धार्मिक आयोजन / शोभा यात्रा के लिए संबंधित व्यवस्थापक/ प्रबंधक से बातचीत कर इस बात को सुनिश्चित किया जाये कि उक्त कार्यक्रम के लिए संबंधित आयोजक/ प्रबंधक द्वारा पार्किंग की व्यवस्था स्वयं सुनिश्चित की जाएगी।
साथ ही कार्यक्रम के दौरान प्राइवेट सिक्योरिटी का भी अरेंजमेंट किया जाए, ऐसे किसी भी कार्यक्रम अथवा आयोजन में पुलिस की उपलब्धता पर संबंधित को सहयोग किया जायेगा लेकिन संबंधित आयोजक/ प्रबंधको को स्वयं भी व्यवस्था बनानी होगी, यदि किसी संस्थान अथवा प्रबंधक/आयोजकों द्वारा इसमे कोई शिथिलता बरती जाये या उक्त conditions को fullfill न किया जाए तो उन्हें आयोजन की अनुमति कदापि न दी जाये।