उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षा को लेकर साक्षात्कार हेतु जारी किया अपडेट,,,,,,,

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षा को लेकर साक्षात्कार हेतु जारी किया अपडेट,,,,,,,

 उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षा को लेकर साक्षात्कार हेतु जारी किया अपडेट,,,,,,,

देहरादून-  आयुर्वेदिक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत प्रवक्ता / प्राध्यापक (क्रिया शरीर, द्रव्य गुण, रसशास्त्र एवं भैषज्य कल्पना, रोग निदान, अंगद तंत्र एवं विधि आयुर्वेद, प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग, कौमार भृत्य, काय चिकित्सा, शालाक्य तंत्र रचना शरीर, शल्य तंत्र, पंचकर्म) के रिक्त 31 पदों चयन हेतु उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन संख्याः 3/सेवा/ 2004-05, दिनांक 16 मार्च, 2005 प्रकाशित किया गया था।

उक्त परीक्षा के अन्तर्गत प्रवक्ता (क्रिया शरीर, द्रव्य गुण, रसशास्त्र एवं भैषज्य कल्पना, रोग निदान, अंगद तंत्र एवं विधि आयुर्वेद, प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग, कौमार भृत्य, काय चिकित्सा, शालाक्य तंत्र रचना शरीर, शल्य तंत्र, पंचकर्म) के 31 पदों पर चयन हेतु दिनांक 23 अक्टूबर, 2007 से 25 अक्टूबर, 2007 तक साक्षात्कार सम्पन्न कराया गया था। प्रश्नगत साक्षात्कार के संबंध में योजित रिट याचिका-254 (एस0बी0) 2007 रमेश चन्द्र तिवारी बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य में पारित अंतिम निर्णय दिनांक 07.08.2008 के आलोक में मा० आयोग द्वारा प्रवक्ता, क्रिया शरीर, शालाक्य तंत्र एवं प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग पदों को छोड़ते हुए अन्य सभी प्रवक्ता (रसशास्त्र एवं भैषज्य कल्पना, रोग निदान, रचना शरीर, अगद तंत्र एवं विधि आयुर्वेद, द्रव्य गुण, कौमार भृत्य, शल्य तंत्र, पंचकर्म, काय चिकित्सा) पदों पर स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित कराये जाने का निर्णय लिया गया, जिसके क्रम में प्रश्नगत पदों हेतु दिनांक 30.07.2010 को स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की गयी। स्क्रीनिंग परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 21 अक्टूबर, 2010 को सम्पन्न कराया गया था।

प्रश्नगत साक्षात्कार के संबंध में सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के अन्तर्गत प्राप्त अनुरोध पत्रों के दृष्टिगत मा० आयोग द्वारा लिए गये निर्णय के क्रम में दिनांक 23 अक्टूबर, 2007 से 25 अक्टूबर, 2007 तक एवं दिनांक 21 अक्टूबर, 2010 को सम्पन्न साक्षात्कार में प्रवक्ता पदों हेतु विषयवार सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों को, अभ्यर्थियों के सूचनार्थ आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित किया जा रहा है।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share