उत्तराखंड पौड़ी सुशासन माह के रुप में मनाया जायेगा फरवरी का महीना- डॉ. आशीष चौहान
उत्तराखंड पौड़ी सुशासन माह के रुप में मनाया जायेगा फरवरी का महीना- डॉ. आशीष चौहान
पौड़ी- जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने आज वी.सी. के माध्यम से जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि फरवरी माह सुशासन माह के रुप में मनाया जायेगा। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि पूरे माह सरकारी मशीनरी से युद्ध स्तर पर कार्य करवाते हुए एक उदाहरण प्रस्तुत करें। कार्यो की दैनिक रुप से मॉनिटरिंग के लिए उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को विकास भवन परिसर में कन्ट्रोल रुम स्थापित करने के निर्देश दिये।