उत्तराखंड MDDA अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त, राजधानी में अवैध निर्माणों पर MDDA ने की बुलडोजर एक्शन की तैयारी,,,,
देहरादून: मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) ने अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए शहर में कार्रवाई तेज कर दी है। VC बंशीधर तिवारी के स्पष्ट निर्देशों के बाद प्राधिकरण अब बिना किसी ढिलाई के नियम तोड़ने वालों पर सीधे कार्रवाई कर रहा है।
इसी क्रम में प्रगति विहार क्षेत्र में बिना अनुमति चल रहे निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई की गई। लेन संख्या-06 में उपेन्द्र कुमार अग्रवाल द्वारा किए जा रहे अनधिकृत निर्माण को सील कर दिया गया, जबकि उसी इलाके में श्रेयष अग्रवाल द्वारा खड़ा किया गया अवैध टिन शेड ध्वस्त कर दिया गया।
🔴 जांच में यह सामने आया कि दोनों निर्माण प्राधिकरण की स्वीकृति के बिना किए जा रहे थे
VC बंशीधर तिवारी ने साफ संदेश दिया है कि शहरी नियोजन और कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। नियमों को ताक पर रखकर निर्माण करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
यह कार्रवाई संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के निर्देशन में संपन्न हुई। मौके पर सहायक अभियंता निशांत कुकरेती, अवर अभियंता जयदीप राणा और प्राधिकरण के सुपरवाइजर मौजूद रहे। MDDA ने दो टूक कहा है कि अवैध निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

