उत्तराखंड तुंगनाथ महादेव के दर्शनो को उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, 13 दिन में 18 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया बाबा तुंगनाथ के दर्शन,,,,,,
उत्तराखंड तुंगनाथ महादेव के दर्शनो को उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, 13 दिन में 18 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया बाबा तुंगनाथ के दर्शन,,,,,,
देहरादून: तृतीय केदार के दर्शनों को प्रतिदिन सैकड़ों यात्री पहुंच रहे हैं। चोपता से मंदिर तक पैदल मार्ग पर रौनक बढ़ गई है। पंच केदार में तृतीय भगवान तुंगनाथ के दर्शन के लिए प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
कपाट खुलने के बाद से अभी तक 13 दिन में यहां 18 हजार से अधिक भक्त दर्शन कर चुके हैं। इस बार, मंदिर में यात्रियों की सुरक्षा व बेहतर यात्रा प्रबंधन के लिए प्रशासन द्वारा दो सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं। साथ ही बीकेटीसी का चार सदस्यीय दल भी धाम में मौजूद है।समुद्रतल से 12,800 फीट की ऊंचाई पर स्थित तृतीय केदार तुंगनाथ एशिया महाद्वीप का सबसे ऊंचाई पर स्थित शिवालय है। यहां भगवान शिव के बाह भाग की पूजा होती है। कुंड-ऊखीमठ-चोपता-मंडल-गोपेश्वर हाईवे पर चोपता से लगभग साढ़े तीन किमी की चढ़ाई तय कर मंदिर में पहुंचा जाता है। बीते 10 मई को तृतीय केदार के कपाट खुलने के बाद से यहां दर्शनों के लिए भक्तों की खूब भीड़ उमड़ रही है।