उत्तराखंड हरिद्वार पुलिस का ऑपरेशन, टू व्हीलर थेफ्ट गैंग पर ताबड़तोड़ प्रहार, पुलिस ने नेपाल तक फैला चोरी का नेटवर्क किया बेनकाब,,,,

उत्तराखंड हरिद्वार पुलिस का ऑपरेशन, टू व्हीलर थेफ्ट गैंग पर ताबड़तोड़ प्रहार, पुलिस ने नेपाल तक फैला चोरी का नेटवर्क किया बेनकाब,,,,

उत्तराखंड हरिद्वार पुलिस का ऑपरेशन, टू व्हीलर थेफ्ट गैंग पर ताबड़तोड़ प्रहार, पुलिस ने नेपाल तक फैला चोरी का नेटवर्क किया बेनकाब,,,,

हरिद्वार- कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में लगातार हो रही दोपहिया वाहन चोरियों पर नकेल कसते हुए हरिद्वार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देश पर शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय टू व्हीलर थेफ्ट गैंग का पर्दाफाश कर दिया है। गैंग मास्टर की की मदद से मिनटों में बाइक चोरी कर उन्हें मुरादाबाद व खटीमा के रास्ते नेपाल तक पहुंचाकर मोटा मुनाफा कमाता था। नेपाल में चोरी की गाड़ियों का अलग से बाजार खड़ा कर महंगे दामों पर इनकी बिक्री की जाती थी।

लगातार मिलती शिकायतों पर एसएसपी डोबाल ने नाराजगी जताते हुए टीमों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। तकनीकी सहायता के लिए सीआईयू को भी लगाया गया। टीमों ने घटनास्थलों का गहन निरीक्षण कर संदिग्ध गतिविधियों की सूची तैयार की और संभावित ठिकानों पर दबिश दी।

23 नवंबर को मिली गोपनीय सूचना पर न्यू शिवालिक नगर टिहरी विस्थापित रपटे के पास से पुलिस ने दो संदिग्ध सुमित चौहान और अजीजुर्रहमान उर्फ रहमान मलिक को दबोच लिया। तलाशी में उनके कब्जे से दो चोरी की पल्सर मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी अब तक कई बाइक चोरी कर नेपाल में बेच चुके हैं।

आरोपियों की निशानदेही पर ज्वालापुर क्षेत्र में नहर पटरी के पास एक खंडहर भवन से 08 अन्य चोरी की गई मोटरसाइकिलें एवं स्कूटी बरामद की गईं। इनमें रानीपुर, ज्वालापुर व सिडकुल क्षेत्र से चोरी हुए वाहन भी शामिल हैं। साथ ही रानीपुर से चोरी की गई 02 बुलेट मोटरसाइकिलों को नेपाल सीमा पर छुपाकर रखने की जानकारी भी मिली, जिन्हें बरामद करने के लिए पुलिस टीम रवाना हो चुकी है।

🔴 पकड़े गए आरोपी 

1. सुमित चौहान, निवासी गाजियाबाद

2. अजीजुर्रहमान उर्फ रहमान मलिक, निवासी रामपुर

 

🔴 बरामदगी
पुलिस ने कुल 10 चोरी की गई मोटरसाइकिलें/स्कूटियां बरामद की हैं, जिनमें पल्सर, स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स, मैस्ट्रो, सुपर स्प्लेंडर और TVS XL-100 शामिल हैं।

🔴 कार्रवाई में सम्मिलित पुलिस टीम 
कोतवाली रानीपुर की टीम, चौकी गैस प्लांट स्टाफ तथा सीआईयू की विशेष टीम ने अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई ने न केवल लगातार हो रही वाहन चोरियों पर अंकुश लगाया है बल्कि नेपाल तक फैले बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ कर चोरों के मनोबल को भी तोड़ दिया है।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share