हरिद्वार: चाईनीज मांझा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना कनखल क्षेत्र में छापा मारकर एक व्यक्ति को चाईनीज मांझा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चाईनीज मांझा के तीन गट्टू बरामद किए हैं और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 16 जनवरी 2026 को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चाईनीज मांझा का अवैध प्रयोग कर रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना कनखल पुलिस टीम ने आरोपी के मकान पर दबिश दी, जहां से दलजीत पुत्र स्वर्गीय सुरजीत, निवासी खन्ना निवास, राजघाट, थाना कनखल, जनपद हरिद्वार के पास से तीन गट्टू चाईनीज मांझा बरामद हुए। मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में पूर्व में भी चाईनीज मांझा के दुष्परिणामों को लेकर कई बार जन-जागरूकता अभियान चलाए जा चुके हैं तथा पतंग विक्रेताओं की दुकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। बावजूद इसके कुछ लोग चोरी-छिपे चाईनीज मांझा का प्रयोग और व्यापार कर रहे हैं, जो आमजन की जान के लिए गंभीर खतरा है। हाल ही में क्षेत्र में एक व्यक्ति चाईनीज मांझा की अत्यधिक धार के कारण गला कटने से बाल-बाल बचा था, जिसके बाद पुलिस और अधिक सख्ती बरत रही है।
हरिद्वार पुलिस ने स्पष्ट किया कि चाईनीज मांझा के प्रयोग, बिक्री या भंडारण पर किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक अग्रिम विधिक कार्रवाई कर उसे माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
🟢 हरिद्वार पुलिस की आमजन से अपील 🟢
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार से चाईनीज मांझा का प्रयोग न करें। यदि कहीं भी चाईनीज मांझा का अवैध व्यापार या उपयोग होता दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।
🔴 गिरफ्तार अभियुक्त 🔴
दलजीत पुत्र स्व0 सुरजीत
निवासी – खन्ना निवास, राजघाट, थाना कनखल, जनपद हरिद्वार
🔴 बरामदगी 🔴
03 गट्टू चाईनीज मांझा
🟢 पुलिस टीम 🟢
एसओ श्री मनोहर सिंह रावत
वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतेंद्र बंडारी
अपर उपनिरीक्षक नंद किशोर
हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार
कांस्टेबल 965 संजू

