उत्तराखंड हरिद्वार नाबालिग लड़के ने दिया बड़ी घटना को अंजाम, परिजनों की डांट से नाराज़ लडका 7 लाख नगदी और गहने लेकर फरार,,,,,,
उत्तराखंड हरिद्वार नाबालिग लड़के ने दिया बड़ी घटना को अंजाम, परिजनों की डांट से नाराज़ लडका 7 लाख नगदी और गहने लेकर फरार,,,,,,
हरिद्वार- आज कल बच्चे छोटी-छोटी बातों पर बड़े कदम उठा लेते हैं। अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं। कई बार बच्चे आत्मघाती कदम तक उठा लेते हैं। हरिद्वार में एक मामला सामने आया है, जहां परिजनों की डांट से 17 साल का लड़का घर में रखे 7 लाख रुपये और गहने लेकर फरार हो गया। साइक से जाते हुए जब पुलिस ने उसकी तलाश ली, तो पुलिस भी दंग रह गई।
लक्सर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक किशोर से करीब सात लाख रुपए कैश और सोने चांदी के आभूषण बरामद किए। इसके बाद उसे कोतवाली लाया गया और परिजनों के बारे में जानकारी ली गई। पता चला कि बच्चा घर से सारा कैश और आभूषण लेकर फरार हुआ था। पुलिस ने बरामद कैश और आभूषण के साथ ही बच्चे को भी परिजनों के हवाले कर दिया।
21 सितंबर की रात को लक्सर पुलिस क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान पुलिस की नजर एकनाबालिग बच्चे पर पड़ी, जो साइकिल लेकर सुल्तानपुर की तरफ जा रहा था। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वो घर से नाराज होकर भाग आया है। तलाशी ली गई तो उसके पास से 7,15,000 कैश और सोने चांदी के कीमती आभूषण बरामद हुए।
उसने बताया कि वो अपने घर से बहन की शादी के लिए पिता और चाचा के रखे गहने व कैश लेकर भाग आया था। इसके बाद पुलिस ने किशोर के परिजनों से संपर्क किया।परिजनों ने बताया कि वो भी अपने बच्चे की तलाश कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने बच्चे को समझा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।