उत्तराखंड हरक सिंह रावत ने पत्रकारों से कही बड़ी बात, ED के आने से पहले मैं सामान रफा-दफा कर देता हूं,,,

उत्तराखंड हरक सिंह रावत ने पत्रकारों से कही बड़ी बात, ED के आने से पहले मैं सामान रफा-दफा कर देता हूं,,,

उत्तराखंड हरक सिंह रावत ने पत्रकारों से कही बड़ी बात, ED के आने से पहले मैं सामान रफा-दफा कर देता हूं,,,,,

देहरादून- ED जब तक मेरे ठिकाने पर पहुंचती है, तब तक मैं सामान रफा-दफा कर देता हूं… हरक सिंह रावत का बड़ा खुलासा
हरक सिंह रावत इस समय एक बार फिर अपने बयान के कारण सुर्खियों में हैं। वन विभाग घोटाला केस में उन पर जांच चल रही है। ईडी की ओर से कई बार उनके ठिकानों पर रेड मारी गई है। अब उन्होंने कहा है कि जब तक ईडी मेरे ठिकानों तक पहुंचती है, मैं सामान रफा-दफा कर देता हूं।

उत्तराखंड कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि उनके ठिकानों पर जब तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम छापेमारी के लिए पहुंचती है, तब तक वह सामान को रफा-दफा कर देते हैं। उनके इस खुलासे ने उत्तराखंड की राजनीति में हड़कंप मचा दिया है। दरअसल, ईडी वन विभाग के घोटाले के केस में उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। पाखरो रेंज घोटाले में पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत का नाम सामने आया था। कॉर्बेट नेशनल पार्क की पाखरो रेंज में टाइगर सफारी निर्माण में घोटाला की जांच हो रही है। ऐसे में हरक सिंह रावत का बयान काफी महत्वपूर्ण हो गया है।

दरअसल, इस समय उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारी चल रही है। इस बीच हरक सिंह रावत का बयान सनसनी मचा रहा है। हरक सिंह रावत ने केदारनाथ उपचुनाव को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि केदारनाथ में पूरी सरकार जुटी हुई है, लेकिन लोगों का रुझान कांग्रेस की तरफ है। कांग्रेस केदारनाथ उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी। उन्होंने इस दावे के साथ ही ईडी के छापों को लेकर भी बड़ा बयान दे दिया।

वन विभाग घोटाले की जांच के दायरे में आए पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में सबसे पहले सीबीआई जांच हमारे खिलाफ हुई। उत्तराखंड में कोई भी छापेमारी होती है तो सबसे पहले हड़क सिंह का नाम सामने आता है। उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा कि हरक सिंह कुछ तो है न। मैं एक सिपाही का लड़का हूं। एक सिपाही के लड़के ने हिंदुस्तान की सीबीआई-ईडी जैसी सबसे बड़ी जांच एजेंसी को हिलाकर रख दिया है।

ईडी जांच को लेकर हरक सिंह ने कहा कि मेरे निमंत्रण पर ईडी वाले हमारे घर आए थे। उस समय मैंने कहा कि हुजूर, बड़ी देर कर दी तुमने आते-आते। मैं तो छह महीने से इंतजार कर रहा था। उनसे हमने कहा कि मैंने यहां कोई सामान थोड़ी रख रखा है। उसको तो पहले ही रफा-दफा कर दिया।

हरक सिंह ने आगे कहा कि ईडी वालों ने सवाल किया कि सामान कहां रखा है? मैंने कहा, ढूंढो, तुम्हारा काम है ढूंढ़ना। उन्होंने जांच एजेंसी की हंसी उड़ाते हुए कहा कि ईडी वालों को ढूंढना चाहिए। हम क्यों बताने जाएं।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share