उत्तराखंड लच्छीवाला टोल प्लाजा के नजदीक हाईवे पर पहुंचे गजराज, मची अफरा-तफरी, तस्वीरें संलग्न……

उत्तराखंड लच्छीवाला टोल प्लाजा के नजदीक हाईवे पर पहुंचे गजराज, मची अफरा-तफरी, तस्वीरें संलग्न……

उत्तराखंड लच्छीवाला टोल प्लाजा के नजदीक हाईवे पर पहुंचे गजराज, मची अफरा-तफरी, तस्वीरें संलग्न……

देहरादून: टोल प्लाजा के पास हाथी कॉरिडोर रहा है। ऐसे में अक्सर हाथी टोल प्लाजा के पास आ जाता है। बुधवार को भी हाथी सड़क पर आ गया था।

देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास एक हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। हाथी को देखते ही राहगीरों में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने ट्रैफिक भी रोक दिया। गनीमत रही कि हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और सड़क पार कर वापस जंगल में चला गया।

घटना बुधवार शाम करीब चार बजे लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास की है। टोल प्लाजा के पास हाथी कॉरिडोर रहा है। ऐसे में अक्सर हाथी टोल प्लाजा के पास आ जाता है।

बुधवार को भी हाथी सड़क पर आ गया था। जंगल से निकलकर हाथी सड़क पर होता हुआ सड़क के दूसरी ओर जंगल में चला गया। टोल प्लाजा कर्मचारी अरूण कुमार ने बताया कि कई बार हाथी टोल प्लाजा के पास से सड़क क्रास करता है।

बुधवार को बिना किसी को नुकसान पहुंचाए हाथी जंगल में चला गया था। वहीं, लच्छीवाला के वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि सूचना मिलने पर स्टाफ मौके पर गया था। लेकिन तब तक हाथी में जंगल में चला गया।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घबराएं नहीं, सड़क पर हाथी दिखाई देने पर तत्काल विभाग को सूचना दें। उधर, अपर जौलीग्रांट के वार्ड पांच में जंगल गए एक पति-पत्नी को हाथी ने पटक पटककर मार डाला

माजरी ग्रांट के लालतप्पड़ रेशममाजरी में भी हाथी आवाजाही बढ़ रही है। विगत दिनों माजरी ग्रांट के आबादी क्षेत्रों में हाथी चहलकदमी करता दिखाई दिया था। सीसीटीवी कैमरों में भी हाथी की गतिविधियां कैद हो गई थी।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share