उत्तराखंड जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने की जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, अतिक्रमण हटाने व योजनाओं में तेजी के दिए सख्त निर्देश,,,
हरिद्वार: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय सभागार में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में जनपद में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, जिला योजना, राज्य सेक्टर एवं केंद्र पोषित योजनाओं के अंतर्गत चल रहे कार्यों तथा व्यय की गई धनराशि की विस्तार से समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिला योजना एवं राज्य सेक्टर के अंतर्गत जो भी निर्माण कार्य गतिमान हैं, उन्हें समयबद्ध रूप से पूर्ण करते हुए स्वीकृत धनराशि का तत्परता से व्यय सुनिश्चित किया जाए। साथ ही विकास खंडों की न्याय पंचायतों में आयोजित हो रहे “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वारा” बहुउद्देशीय शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक लोग शिविरों का लाभ उठा सकें।

बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी उप जिलाधिकारियों, नगर निगम, जिला पंचायत, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों को अपने-अपने क्षेत्रों में सरकारी संपत्तियों से तत्काल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि बिना अनुमति सरकारी संपत्तियों पर पोस्टर, बैनर या स्लोगन चस्पा करने वालों के विरुद्ध नोटिस जारी कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।

जनपद को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने कार्यालयों एवं आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने और चल रहे सफाई कार्यों की जानकारी साझा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

कोहरे के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर स्टीकर चस्पा कराने, ओवरलोडिंग एवं तेज रफ्तार वाहनों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा शीतलहर को देखते हुए सभी उप जिलाधिकारियों, नगर निगम, जिला पंचायत, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों को निर्देशित किया गया कि गरीबों, श्रद्धालुओं एवं निराश्रित लोगों को ठंड से बचाने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों एवं प्रमुख स्थलों पर निरंतर अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा, अपर जिलाधिकारी पी.आर. चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, अधीक्षण अभियंता लोनिवि डी.पी. सिंह, अधिशासी अभियंता दीपक कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी नलिनी ध्यानी, एसडीओ वन विभाग पूनम कैंथोला, अपर परियोजना निदेशक नलिनीत घिल्डियाल, एआरटीओ नेहा झा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
