उत्तराखंड देहरादून-मसूरी रोड पर छह किलोमीटर लंबा जाम, वीकेंड पर पर्यटकों की रफ्तार थमी, पुलिस के भी छूटे पसीने,,,,
उत्तराखंड देहरादून-मसूरी रोड पर छह किलोमीटर लंबा जाम, वीकेंड पर पर्यटकों की रफ्तार थमी, पुलिस के भी छूटे पसीने,,,,

देहरादून- मसूरी रोड पर छह किलोमीटर लंबा जाम, वीकेंड पर पर्यटकों की रफ्तार थमी, पुलिस के भी छूटे पसीने
देहरादून: वीकेंड पर मसूरी घूमने निकले पर्यटकों की मस्ती सड़क पर ही थम गई। शनिवार को देहरादून-मसूरी मार्ग पर सुबह से ही वाहनों का दबाव बढ़ने लगा, जिसके चलते करीब छह किलोमीटर लंबा भीषण जाम लग गया। पहाड़ की रानी का दीदार करने निकले पर्यटक बीच रास्ते में घंटों फंसे रहे।
जानकारी के अनुसार, मानसून के दौरान क्षतिग्रस्त हुए पुल की जगह बनाए गए बैली ब्रिज पर फिलहाल वाहनों को एक-एक कर निकाला जा रहा है। इसी वजह से वाहनों की रफ्तार लगातार थमी हुई है। शुक्रवार शाम को भी इस मार्ग पर जाम की स्थिति बनी थी, और शनिवार को हालात और बिगड़ गए।
🔴 कोल्हूखेत से गलोगी धार तक वाहन फंसे
बैली ब्रिज से लेकर कोल्हूखेत और गलोगी धार तक वाहनों की लम्बी कतारें देखी गईं। पुलिस और ट्रैफिक विभाग के जवान कई जगह तैनात किए गए हैं, लेकिन बढ़ते वाहनों के दबाव से स्थिति संभालना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।
🔴 कुठालगेट पर रोके जा सकते हैं वाहन
स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने कुठालगेट पर मसूरी की ओर जाने वाले वाहनों को रोकने की तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जब तक ट्रैफिक सामान्य नहीं हो जाता, तब तक पर्यटकों को यात्रा टालने की सलाह दी जा रही है।
🔴 ट्रैफिक पुलिस की अपील
जो पर्यटक वीकेंड पर मसूरी जाने की योजना बना रहे हैं, वे निकलने से पहले ट्रैफिक अपडेट ज़रूर जांच लें। अन्यथा उनका सफर नज़ारों की जगह जाम के झंझट में बदल सकता है।
