उत्तराखंड देहरादून MDDA ने दिया स्पष्टीकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना में नहीं हुआ कोई घोटाला, भ्रामक खबरों का MDDA ने किया खंडन,,,,,

उत्तराखंड देहरादून MDDA ने दिया स्पष्टीकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना में नहीं हुआ कोई घोटाला, भ्रामक खबरों का MDDA ने किया खंडन,,,,,

उत्तराखंड देहरादून MDDA ने दिया स्पष्टीकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना में नहीं हुआ कोई घोटाला, भ्रामक खबरों का MDDA ने किया खंडन,,,,,

देहरादून: मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ग्राम चालंग में 500 करोड़ के घोटाले की खबरों को भ्रामक और असत्य बताया है। प्राधिकरण ने साफ कहा है कि यह योजना मान्यता प्राप्त नहीं है और न ही इस नाम पर कोई वित्तीय अनियमितता हुई है।

एमडीडीए के सचिव मोहन सिंह बर्निया ने इस दावे को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा है कि* प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्राम चालंग क्षेत्र में कोई योजना स्वीकृत नहीं है। इस कारण घोटाले का प्रश्न ही नहीं उठता। प्रकाशित व प्रसारित की गई खबरें भ्रामक, असत्य और जनमानस को गुमराह करने वाली हैं।

एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया ने कहा निजी भू-स्वामी श्री मुकेश जोशी द्वारा ग्राम चालंग क्षेत्र में निजी भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना (हाउसिंग फॉर ऑल) के अंतर्गत एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था। इस प्रस्ताव पर 2017 से लेकर 2019 तक विभिन्न स्तरों पर प्रक्रिया चली, लेकिन अंततः राज्य सरकार द्वारा इसे मान्यता प्रदान नहीं की गई। प्राधिकरण का कहना है कि उक्त प्रस्ताव मात्र एक निजी हाउसिंग मॉडल था, जिसे प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वरूप देकर प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया। लेकिन शासन स्तर पर इसकी कोई स्वीकृति नहीं मिली। इसके बावजूद हाल ही में कुछ मीडिया संस्थानों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह खबर प्रसारित की गई कि “ग्राम चालंग में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर 500 करोड़ का घोटाला हुआ है”।

*एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने भी इस मामले पर स्पष्ट कहा कि* “प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्राम चालंग क्षेत्र में कोई स्वीकृति प्रदान नहीं की गई है। यह खबरें तथ्यों से परे हैं। हम जनता से अपील करते हैं कि वे ऐसी भ्रामक खबरों पर विश्वास न करें। एमडीडीए की ओर से सभी निर्माण योजनाएं नियमानुसार और पारदर्शिता के साथ संचालित की जाती हैं।”

*एमडीडीए ने यह भी दोहराया कि समाचार पत्रों व चैनलों में छपी/चलाई गई खबरें सिर्फ अफवाह हैं और इनका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है। प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि बिना प्रमाण वाली ऐसी खबरों पर ध्यान न दें और सही जानकारी के लिए सीधे प्राधिकरण से संपर्क करें।*

सर्व साधारण को सूचित करना है कि श्री मुकेश जोशी पुत्र स्व० श्री जीतमणी जोशी निवासी पी-2/18 ब्लॉक-9, कैलाशधाम अपार्टमेंट, सैक्टर 50, नोएडा, द्वारा ग्राम चालंग स्थित अपनी निजी स्वामित्व की भूमि खसरा नं0-744ख मि०, रकवा-4.9390 है० भूमि पर शासनादेश संख्या-506/वी०/आ0-1058/वी-2-2017 दिनांक 15/09/2017 के अनुसार (मॉडल नं0-3 किफायती आवास परियोजना, निजी निर्माणकर्ता द्वारा निजी भूमि में)

के क्रम में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण से प्रधानमंत्री आवास योजना (उत्तरा आवास योजना) के अन्तर्गत एल०आई०जी०/ ई०डब्ल्यू०एस० भवनों के निर्माण हेतु एफोरडेबल ग्रुप हाउसिंग मानचित्र संख्या-आर-1740/17-18 स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किया गया था जिसे प्राधिकरण द्वारा दिनांक 27/08/2019 को प्रधानमंत्री आवास योजना के मॉडल-3 के अनुसार उल्लिखित शशों के अधीन मानचित्र को सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गयी थी। इस सम्बन्ध में सूचित करना है कि मानचित्र स्वीकृत होने के उपरान्त श्री मुकेश जोशी द्वारा मॉडल-3 में उल्लिखित प्राविधानों के अनुपालन में प्राधिकरण में लेबर सेस वांछित धनराशि जमा न करने तथा आवश्यक अग्नि विभाग की अनापत्ति पर्यावरण विभाग की अनापत्ति प्रस्तुत न करने एवं प्राधिकरण से विकास अनुबन्ध प्रक्रिया पूर्ण न करते हुये प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु प्रस्तावित अपने स्वामित्व की उक्त निजी भूमि भिन्न-भिन्न लोगों को विक्रय कर दी गयी। जिनमें से मै० वी०के० ग्लास’ प्रा० लि० व श्रीमती इच्छा जोशी, के द्वारा प्राधिकरण से 02 अलग-अलग प्लॉटेड लेआउट मानचित्र सशुल्क स्वीकृत कराते हुये भूखण्ड भिन्न-भिन्न लोगों को विक्रय किये गये, जिनमें क्रेतागणों द्वारा प्राधिकरण से नियमानुसार आवासीय मानचित्र स्वीकृत कराते हुये आवासीय भवनों का निर्माण किया गया। अन्य जिन लोगों द्वारा बिना प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये निर्माण किया गया, उनके विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार चालानी कार्यवाही करते हुये सीलिंग / मानचित्र शमन की कार्यवाही अमल में लायी गयी।

उपरोक्त वर्णित स्थिति में प्राधिकरण द्वारा श्री मुकेश जोशी के नाम पूर्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के अधीन (उत्तरा आवास योजना) के अन्तर्गत एल०आई०जी०/ ई०डब्ल्यू०एस० भवनों के निर्माण हेतु स्वीकृत एफोरडेबल ग्रुप हाउसिंग मानचित्र संख्या-आर-1740/17-18 निरस्त हो चुका है।

अतः आम जनमानस को सूचित करना है कि विभिन्न शोशल मीडिया एकाउण्टस् एवं नवोदय टाईमस् देहरादून में दिनांक 02/09/2025 को प्रसारित / प्रकाशित खबर” प्रधानमंत्री आवास योजना में 500 करोड़ का घोटाला कर गयी सरकार / ग्राम चालंग में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर जो नक्शा एम०डी०डी०ए० ने पास किया उस पर गरीबों के आशीयानों की जगह अमीरों की कोठियां खड़ी हो रही है।” का मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्ण रूप से खण्डन किया जाता है, चूँकि प्रकाशित एवं प्रसारित उक्त खबर बेबुनियाद, आधारविहीन तथा खबर को प्राधिकरण की छवि को धूमिल करने का प्रयास करने वाली झुठी खबर है। आम जनमानस को यह भी सूचित किया जाता है कि उक्त ग्राम चालंग में प्राधिकरण द्वारा वर्तमान समय में प्रधानमंत्री आवास योजना का मानचित्र स्वीकृत नहीं है। इस प्रकार प्राधिकरण अथवा सरकार द्वारा ग्राम चालंग में प्रधानमंत्री आवास योजना में 500 करोड़ का घोटाला किये जाने की खबर असत्य एवं निराधार है।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share