उत्तराखंड देहरादून ONGC चौक पर फिर हुआ भीषण एक्सीडेंट, बाल बाल बची सवारी,,,,,
उत्तराखंड देहरादून ONGC चौक पर फिर हुआ भीषण एक्सीडेंट, बाल बाल बची सवारी,,,,,
देहरादून- आज दिनांक 12 जनवरी 2025 को रात्रि समय करीब 08:30 बजे मारुति कार रिट्ज संख्या uk07fw 6932, जो की गढ़ी कैंट से बल्लूपुर की तरफ जा रही थी, ओएनजीसी चौक के पास कार का टायर डिवाइडर पर टकराने के कारण अचानक फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
घटना में कार चालक सुजीत तोमर पुत्र श्री करण तोमर निवासी श्री देव सुमन नगर चोर खाला, देहरादून व कार में बैठे तीन अन्य लड़कों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। मौके पर क्रेन को बुलाकर दुर्घटनाग्रस्त कार को हटाया जा रहा है।