उत्तराखंड वर्तमान मंत्री सौरभ बहुगुणा का हरक सिंह पर पलटवार , कहा ना करें ऐसी अनर्गल बयानबाजी, आज सबको पता है उस स्टिंग की असलियत,,,,,,

उत्तराखंड वर्तमान मंत्री सौरभ बहुगुणा का हरक सिंह पर पलटवार , कहा ना करें ऐसी अनर्गल बयानबाजी, आज सबको पता है उस स्टिंग की असलियत,,,,,,
  1. उत्तराखंड वर्तमान मंत्री सौरभ बहुगुणा का हरक सिंह पर पलटवार , कहा ना करें ऐसी अनर्गल बयानबाजी, आज सबको पता है उस स्टिंग की असलियत,,,,,,

ABPINDIANEWS, देहरादून- कांग्रेस में जाने के बाद से हरक सिंह रावत के बदले बदले से नजर आ रहे हैं ऐसे में अब हरक सिंह रावत स्टिंग मामले की सीबीआई जांच नहीं चाहते कहते हैं कि वह वाला केस वापस ले लेंगे हरक सिंह रावत ने पिछले दिनों यह भी कहा था क्यों नहीं स्टिंग ऑपरेशन की कोई जानकारी नहीं थी।

वही अब प्रदेश के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को अड़े हाथो लेते हुए कहा कि हरक सिंह रावत को ऐसे अनर्गल बयानबाजी नहीं करनी चाहिए उनके अनुसार हरक सिंह रावत के राजनैतिक हित इस समय कांग्रेस के साथ हैं इसलिए वो कांग्रेस की ही हित बात करेंगे उनके अनुसार स्टिंग मे FIR भी हरक सिंह ने दायर की थी मै उस बात मे नहीं जाऊंगा पूरी दुनिया ने देखा की स्टिंग मे क्या हुआ था किसके घर मे स्टिंग हुआ कहा पर स्टिंग हुआ ये पूरी दुनिया को पता हैं अब पॉलिटिकल मजबूरी के चलते हरक सिंह इस तरह के बयान दें रहे हैं जो ठीक नहीं हैं उनके अनुसार सीबीआई ने नोटिस दिए हैं वहा इन्हे जवाब देने चाहिए।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share