उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा कल हरिद्वार के दौरे पर, करेंगे कई कार्यक्रमों में शिरकत,,,,
उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा कल हरिद्वार के दौरे पर, करेंगे कई कार्यक्रमों में शिरकत,,,

हरिद्वार: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा 21 नवंबर 2025 (शुक्रवार) को जनपद हरिद्वार के दौरे पर रहेंगे। उनके निजी सचिव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंत्री बहुगुणा दिनभर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 10:30 बजे वे धनौरी स्थित हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके उपरांत 11:30 बजे गुरुकुल कांगड़ी, हरिद्वार के दयानन्द स्टेडियम में जिला कौशल विकास एवं सेवायोजन कार्यालय द्वारा आयोजित बृहद रोजगार मेला में प्रतिभाग करेंगे।
मंत्री बहुगुणा दोपहर 12:30 बजे अमेरिकन आश्रम, रानी गली भूपतवाला में आयोजित विश्व सनातन महापीठ उदघोषण एवं शिला पूजन समारोह में भी शामिल होंगे। अपने कार्यक्रमों के उपरांत वे सायं 4:45 बजे देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
