उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2026, 21 फरवरी से 20 मार्च तक होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, दो लाख से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा,,,,

देहरादून: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने वर्ष 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च 2026 तक चलेंगी। इन परीक्षाओं में प्रदेश भर से दो लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि परीक्षाओं के सुचारू, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो।
उत्तराखंड बोर्ड के अनुसार इस वर्ष हाईस्कूल में 1,12,679 और इंटरमीडिएट में 1,03,442 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षाएं प्रदेश के विभिन्न जिलों में बनाए गए कुल 1261 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। इनमें 50 एकल और 1211 मिश्रित परीक्षा केंद्र शामिल हैं। परीक्षा केंद्रों में 24 नए केंद्र बनाए गए हैं, जबकि 156 केंद्र संवेदनशील और 6 केंद्र अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 29 और इंटरमीडिएट में 45 प्रश्न पत्रों की लिखित परीक्षाएं होंगी। परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को संबंधित परीक्षा केंद्रों से उप-संकलन केंद्रों पर जमा कराया जाएगा।
परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 21 फरवरी को इंटरमीडिएट की ड्राइंग एवं पेंटिंग विषय की परीक्षा होगी। 23 फरवरी को हिंदुस्तानी संगीत एवं टंकण, 24 फरवरी को हाईस्कूल की हिंदी और इंटरमीडिएट की हिंदुस्तानी संगीत, जबकि 25 फरवरी को इंटरमीडिएट की जीव विज्ञान एवं कृषि शस्य विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी। अंतिम दिन 20 मार्च को हाईस्कूल की हिंदुस्तानी संगीत व व्यावसायिक ट्रेड तथा इंटरमीडिएट की संस्कृत, उर्दू और पंजाबी विषय की परीक्षाएं संपन्न होंगी।
बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग पूरी तरह सतर्क है और छात्रों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी परीक्षा माहौल उपलब्ध कराने का दावा किया गया है।
