उत्तराखंड बड़ी खबर प्रदेश में आज 4 PCS अधिकारियो के हुए तबादले, लिस्ट जारी,,,,,,
उत्तराखंड बड़ी खबर प्रदेश में आज 4 PCS अधिकारियो के हुए तबादले, लिस्ट जारी,,,,,,
देहरादून: बुधवार को प्रदेश में चार पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। शासन ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। अल्मोड़ा की तैनात पीसीएस खुशबू आर्या को अब डिप्टी कलेक्टर पिथाैरागढ़ बना दिया गया है। जबकि नैनीताल में तैनात पीसीएस संजय कुमार को अल्मोड़ा में तैनाती मिली है।