उत्तराखंड अंकिता भंडारी हत्याकांड: VIP कंट्रोवर्सी पर सवालों से बचती BJP, अधूरी प्रेस कॉन्फ्रेंससे भागे सांसद नरेश बंसल,,,,

देहरादून: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में सामने आई VIP कंट्रोवर्सी भाजपा सरकार के लिए लगातार मुश्किलें खड़ी कर रही है। उर्मिला सनावर के वीडियो के बाद उठे सवालों पर भाजपा अब तक स्पष्ट जवाब देने में असहज नजर आ रही है।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने पहली बार सरकार का पक्ष रखा, वहीं सोमवार 5 जनवरी को भाजपा प्रदेश मुख्यालय देहरादून में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ नेता नरेश बंसल ने पार्टी और सरकार का पक्ष रखने की कोशिश की। हालांकि, VIP कंट्रोवर्सी से जुड़े सीधे सवालों पर वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नरेश बंसल ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना किसी ठोस आधार के अंकिता हत्याकांड को राजनीतिक रूप से उछाला जा रहा है और भावनात्मक मुद्दे पर जनता की भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी प्रकार की जांच से पीछे नहीं हटती और जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे, जांच आगे बढ़ाई जाएगी।
जब पत्रकारों ने उर्मिला सनावर के खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट (NBW) और सुरेश राठौर की गिरफ्तारी को लेकर सवाल उठाया तो नरेश बंसल ने कहा कि उर्मिला सनावर के खिलाफ NBW जारी हो चुका है और सुरेश राठौर की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दी जा रही है। दोनों के बयान दर्ज होने के बाद जांच की जाएगी और यदि किसी अन्य व्यक्ति का नाम सामने आता है तो सरकार उसे भी कानून के दायरे में लाने से पीछे नहीं हटेगी।
VIP के सवाल पर नरेश बंसल ने कहा कि एसआईटी ने पूरी जांच की है और कोर्ट ने भी माना है कि मामले में किसी प्रकार का कोई VIP शामिल नहीं है। उन्होंने दावा किया कि एसआईटी को जांच के दौरान VIP से जुड़ा कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला। यह भी संभव है कि अंकिता और पुलकित भविष्य की किसी योजना को लेकर आपस में बातचीत कर रहे हों, जिसे गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है।
हालांकि, जब पत्रकारों ने यह सवाल किया कि अंकिता की चैट में सामने आए VIP संदर्भ जांच से कैसे गायब हो गए, तो इस पर नरेश बंसल कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। इसके बाद उन्होंने लगातार सवालों को नजरअंदाज किया और प्रेस कॉन्फ्रेंस समाप्त कर वहां से चले गए।
