उत्तराखंड मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक के लिए प्रदेश में जारी किया येलो अलर्ट
ABP इंडिया न्यूज, देहरादून – प्रदेश में अगले 4 दिन तक भारी बारिश होने के आसार ,जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा संभल कर करें।
मौसम विभाग ने 6 एवं 7 सितंबर को राज्य के नैनीताल पिथौरागढ़ बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश की आशंका जताई है, वहीं राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ गर्जन होने के संभावना है। 8 सितंबर को राज्य के चमोली, रुद्रप्रयाग,उत्तरकाशी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश व तीव्र बौछार का येलो अलर्ट रहेगा।
आगामी 9 एवं 10 सितंबर को राज्य के लगभग सभी पर्वतीय एवं मैदानी जनपदों में हल्की एवं मध्यम वर्षा गरज चमक के साथ होने की संभावना जताई गई है। जबकि पर्वतीय राज्यों में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। बारिश के येलो अलर्ट के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है ।