विपक्ष के ट्वीट पर योगी सरकार का पलटवार- पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों की मौत पर यूपी सरकार ने मृतकों के आश्रितों को हर संभव मदद का दिया आश्वासन
abpindianews, लखनऊ – उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों की मौत पर यूपी सरकार का बड़ा निर्देश, सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य सरकार की संवेदनाएं प्रत्येक कर्मचारी और उसके परिजनों के साथ है। चुनाव ड्यूटी में जिन शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, रोजगार सेवकों, पुलिसकर्मियों की मृत्यु हुई वह बहुत दुखद है, इलेक्शन कमीशन की गाइडलाइन पुरानी, तब कोरोना नहीं था। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस संबंध में नए सिरे से सहानुभूति पूर्वक विचार करने की आवश्यकता है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार राज्य चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार कंपनसेशन और नौकरी देने का कार्य करती है। आदेश किया कि वर्तमान परिस्थितियों के परिपेक्ष में चुनाव आयोग से आख्या प्राप्त की जाए। मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज यूपी राज्य निर्वाचन आयोग से गाइडलाइन संशोधन का अनुरोध करें।
ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को एक निश्चित समय सीमा में संक्रमण होने, निधन होने की स्थिति में भी सम्मिलित करने पर विचार हो, सीएम ने कहा यूपी सरकार अपने सभी कर्मचारियों का आवश्यक सुविधाएं देने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। कर्मचारियों के परिवार को समुचित सहायता उपलब्ध कराने के लिए चुनाव आयोग से विचार विमर्श कर आवश्यक सूचना देने का अनुरोध किया जाए। सरकारी कर्मियों की कोविड से मृत्यु होने पर विभाग के संवेदनशीलता और सहानुभूति पूर्वक मदद करने का भी निर्देश दिया।
अनुग्रह राशि का भुगतान और मृतक आश्रित को नौकरी को लेकर भी निर्देश जारी किये हैं। मुख्य सचिव अनुग्रह राशि और मृतक आश्रित के सेवायोजन को लेकर आदेश जारी करेंगे।