उत्तरप्रदेश बीते 24 घण्टों में कोरोना के 25858 नए मामले, 352 लोगों की मौत, योगी सरकार ने 10 मई तक बढ़ाया लाँकडाऊन

abpindianews, उत्तरप्रदेश– में कोरोना के कारण लगातार हालात बिगड़ने के बाद आज बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए लॉकडाउन की अवधि को 10 मई सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया है। इ8ससे पहले 6 मई तक कोरोना कर्फ्यू था। लेकिन 10 मई सुबह 7 बजे तक प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा। साथ ही कोरोना को मात देने के लिए राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए अधिकारियों और चिकित्साकर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं।
राज्य सरकार के एक आदेश के मुताबिक, लॉकडाउन की इस अवधि में आवश्यक वस्तुओं, दवा की दुकान समेत ई-कॉमर्स आपूर्ति को चालू रखा जाएगा।योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम और उसके उपचार के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों की एक सलाहकार समिति का भी गठन किया है। लखनऊ एसजीपीजीआई के निदेशक डा.आर.के.धीमान की अध्यक्षता में इस कमेटी का गठन हुआ है। जिसमें 14 सदस्यों को शामिल किया गया है।
प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घण्टों मेंराज्य में 25858 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं जबकि 38683 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। कोरोना संक्रमण से राज्य में मंगलवार को 352 लोगों की मौत हुई। दूसरे बड़े शहर कानपुर में 66 लोगों को कोरोना निगल गया है।