उत्तराखंड कालाबाजारी करने वालों पर सरकार सख्त जुर्म साबित होने पर मुलजिम को होगा आजीवन कारावास
abpindianwws, देहरादून – प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को रोकने और संक्रमितों के इलाज़ में कारगर संसाधनों को जुटाने में लगी है। ताकि किसी भी रूप में कोरोना से लड़ाई कमज़ोर ना पर जाए। इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख़्य सचिव ने बड़ा बयान दिया है। मुख़्य सचिव ने कहा कोविड काल मे दवाईयों की कालाबाजारी करने लोगो के लिए आजीवन कारावास का प्रावधान किया गया है। आरोपी का गुनाह साबित हो जाने पर उसे आजीवन कारावास की सजा होगी। कोविड में कालाबाजारी करना, हत्या करने के बराबर ही है।
उत्तराखंड में दवाईयों की कालाबाजारी रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। कोरोना जैसे महामारी के वक़्त उम्मीद करें सरकार की शक्ति रंग लाएगी और कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने में काफी मदद मिलेगी।