3 मार्च को विधि विधान के साथ निकलेगी पीपली से श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा “उदासीन” अखाड़े की पेशवाई

3 मार्च को  विधि विधान के साथ निकलेगी पीपली से   श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा “उदासीन” अखाड़े की पेशवाई

abpindianews, लक्सर– हरिद्वार में आगामी कुंभ को लेकर सभी आंकड़ों में चल रही है धूमधाम से तैयारियां इसी क्रम में लक्सर क्षेत्र के पुंडेरपुर उर्फ पीपली गांव में स्थित श्री उदासीन आश्रम अखाड़ा निर्वाणसर में महंत व्यास मुनि सहायक सचिव श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन प्रयागराज ने पत्रकारो से बात करते हुए बताया कि कुंभ के दौरान निकलने वाली पेशवाई शाही जुलूस अखाडो की संस्कृति की धार्मिक धरोहर है।इसे पूरी शान और शौकत के साथ निकाला जाएगा। श्री उदासीन आश्रम अखाड़ा निर्वाण सर पीपली के महंत सुखदेवानंद ने कहा कि आगामी तीन मार्च को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी चार मार्च को अखाड़े में माता की चौकी का आयोजन किया जायेगा तथा इसके बाद पांच मार्च को श्री गोला साहिब जी का भव्य पूजा पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

महंत त्रिभुवनदास उदासीन आश्रम सहूरपुर जिला बांदा ने कहा कि अखाड़े में भ्रमण शील मंडल गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, से होता हुआ उत्तराखंड में आएगा।उन्होंने बताया कि भ्रमण शील मंडल का बैंड बाजों के साथ स्वागत किया जाएगा।ज्ञान मुनि महाराज जनपद राजकोट व महंत शिवानंद ने बताया कि भ्रमण सील मंडल के लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस मौके पर उदासीन अखाड़ा के महंत सुखदेवानंद के अलावा ग्राम प्रधान सुधीर कुमार,पूर्व प्रधान हरपाल सैनी,प्रकाश चंद,मास्टर जयपाल सैनी,प्रमोद सैनी,राहुल सैनी व सोनू सैनी आदि मौजूद रहे।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share