U TET परीक्षा के लिए रहे तैयार, मार्च में इस दिन होना है पेपर

U TET परीक्षा के लिए रहे तैयार, मार्च में इस दिन होना है पेपर

रामनगर(गौरव शर्मा )। U TET परीक्षा  (उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा कार्यक्रम शासन द्वारा जारी कर दिया गया है।

जिसके बाद रामनगर विद्यालयी शिक्षा परिषद ने परीक्षाओं को लेकर अपनी कमर कस ली है।

U TET परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह में कराई जानी प्रस्तावित है।जिसके लिए प्रदेश के 29 केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी इन दिनों चल रही है।

U TET परीक्षा

प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए टीईटी को अनिवार्य कर दिया गया है।प्राथमिक स्कूलों के लिए टीईटी प्रथम व उच्च प्राथमिक के लिए टीईटी द्वितीय पास करनी होगी।अपर सचिव नवीन चंद्र पाठक ने बताया कि कोविड की वजह से 2020 में परीक्षा नहीं हो पाई।ऐसे में शासन की ओर से अब आदेश जारी होने के बाद टीईटी परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया गया है।परीक्षा के लिए रामनगर उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी है।UTET  के एक आवेदन पत्र का शुल्क सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए एक विषय का छह सौ रुपये व दो विषयों का एक हजार रुपये निर्धारित है।इसके अलावा दिव्यांग व अनुसूचित जनजाति के लिए एक विषय का तीन सौ रुपये तथा दो विषय का 500 रुपये शुल्क रखा गया है।पिछले साल टीईटी प्रथम में 61,692 अभ्यर्थियो ने आवेदन किया था।,जिसमें 15446 अभ्यर्थी पास हुए थे।इसके अलावा द्वितीय में 56,907 अभ्यर्थियो ने आवेदन किया था, जिसमे 6447 अभ्यर्थी पास हुए थे।इस साल भी आवदेन ऑनलाइन ही भरे जाएंगे। आवदेन की कार्रवाई जल्द ऑनलाइन शुरू की जाएगी।अभी ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तैयारी के लिए विभागीय कार्रवाई चल रही है।मार्च के अंतिम सप्ताह में यह प्रस्तावित है। आवेदन जमा होने के दौरान इसकी तिथि भी तय कर दी जाएगी।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share