उत्तराखंड पूर्व IFS अधिकारी की मुश्किलें बढ़ी, ई डी ने 31 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की संपत्ति की अटैच,,,,,,

उत्तराखंड पूर्व IFS अधिकारी की मुश्किलें बढ़ी, ई डी ने 31 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की संपत्ति की अटैच,,,,,,

उत्तराखंड पूर्व IFS अधिकारी की मुश्किलें बढ़ी, ई डी ने 31 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की संपत्ति की अटैच,,,,,,

देहरादून: उत्तराखंड में पूर्व IFS अधिकारी किशन चंद की मुश्किलें बढ़ी। ई डी ने 31 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की संपत्ति की अटैच। मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत की गई कारवाई।

हरिद्वार जिले में एक स्कूल भवन और रूड़की जिले स्थित एक स्टोन क्रशर प्लांट को किया गया अटैच। धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अटैच की गई संपत्ति।

 

 

आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोपी है किशन चंद। 2015 में जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग की तरफ से किशन चंद पर अनुशासनात्मक मामलों के अलावा कई दूसरे गंभीर विषयों पर शासन में शिकायत की गई थी।

1999 के दौरान किशनचंद पर कुंभ क्षेत्र में निर्माण कार्य में अनियमितता के आरोप लगे और उसकी जांच भी की गई.

राजाजी नेशनल पार्क में रहते हुए अवैध पेड़ कटान से लेकर निर्माण कार्यों में अनियमितता तक के भी आरोप किशनचंद पर लगते रहे

कांग्रेस सरकार के दौरान तो किशनचंद विभाग में खासी मजबूत दिखाई।

 

 

किशनचंद की पत्नी बृजरानी कांग्रेस की नेता रह चुकी हैं।

 

 

किशन चंद की पत्नी 1996 में हरिद्वार की जिला पंचायत अध्यक्ष भी रही हैं।

इसके अलावा 2012 में उनकी पत्नी ने रानीपुर से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा।

साल 2017 में निर्दलीय रूप से भी उनकी पत्नी ने विधानसभा में ताल ठोकी, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई।

खास बात यह है कि 2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बृजरानी ने भाजपा की भी सदस्यता ले ली थी।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share